Congress President Rahul Gandhi said there are 22 Lakh Government job Vacancies which will be filled by next year if his party is voted to power. The Congress has been criticizing Prime Minister Narendra Modi led Government over alleged job losses and lack of jobs creation in the country.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कई बड़े बड़े वादे कर रहे है । इन वादों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार बनी तो एक साल में 22 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी । राहुल गांधी ना सिर्फ वादा किया है बल्कि तारीख का भी ऐलान कर दिया है जिसमें इन वादों को पूरा कर लिया जाएगा ।
#Rahulgandhi #Jobpromise #22lakhjobs